धीरे धीरे मेरे बच्चे,बीवी और यहाँ तक कि मेरे माँ बाप भी मुझे घृणा की नज़र से देखने लग गए थे..
नमस्कार दोस्तों
मेरा नाम बिरम सिंह पिता का नाम हरिकिशन जघिराबाद बुलंदशहर , उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ । मेरी उम्र 45 वर्ष है। आज मैं आपको अपने जीवन में जो बदलाव आया उसके बारे में बता रहा हूँ ।
सन 2001 से पहले मेरा जीवन नर्क जैसा था , शराब पीना मांस खाना गुंडागर्दी करना और तमाम वो बुरी परवर्ती मेरे अंदर थी जिसे मैं बता नहीं सकता ।शाम होते ही दोस्तो के साथ शराब व मांस खाना और उनके साथ बैठ कर बुरी बुरी हरकतें करना । रोज की आदत बन गई थी । चोरी करना और शराब पीकर घर आना बच्चों की पिटाई करना मेरा रोज का काम था । मैं अपनी पत्नी की बहुत पिटाई करता था । में एक नर्क जैसा जीवन जी रहा था । जिसे में चाह कर भी नही छोड़ पा रहा था ।
उस समय मुझे कोई भी समझाने वाला नहीं था । जो मुझे इस गन्दी संगत से बचा सके और यह बता सके कि मैं ग़लत काम कर रहा हूँ मुझे ये कार्य नहीं करने चाहिए । धीरे धीरे मेरे बच्चे,बीवी और यहाँ तक कि मेरे माँ बाप भी मुझे घृणा की नज़र से देखने लग गए थे क्योंकि मेरी नशे की लत और घर में लड़ाई करने का सिलसला वढ़ता ही जा रहा था ।
अचानक मेरे पास के रहने वाले एक मित्र ने कहा कि चलो मैं आपको एक ऐसी जगह लेकर चलता हूँ । जहाँ पहुच कर आपकी सब लोग इज़त करेंगे ओर आप शराब की गन्दी लत को एक दिन में छोड़ देंगे । मेने उसकी बात पर यक़ीन कर लिया और मैं उसके साथ चल गया । दोस्तों जब मैं उस जगह पर पुहंचा तो मैं वहाँ का दर्शय देखकर बहुत अचंभित हो गया । लाखों लोग जो वहाँ नशा छोड़ने कि लिए आए हुए थे । उन्ही के साथ ही मुझे वहाँ पर बिठा दिया गया और कुछ टाइम के बाद वहां पर एक बाबा जी आये ।
मेने सोचा बाबा जी जरूर कोई जादू की पुड़िया देंगे जिससे मेरा पूरा परिवार मेरी इज्जत करने लगेगा । में अंदर से डर भी रहा था कि इनको दक्षणा में भी कुछ देना होगा । लेकिन मेरे पास तो इतने पैसे भी नहीं है । अभी में इसी सोच में डूबा हुआ था । तभी बाबा जी कहने लगे हमे दक्षणा के रूप में, आपके अंदर जो बुरी आदतें है , वो हमें दे जाओ और यहां से अच्छाई ले जाओ । जो आपकी बुरी संगत थी । उसका साथ नही करना और जो नाम शब्द हम आपको बता रहे है । उसका नियम अनुसार जाप करना । आपके अंदर जितनी भी बुराई है । वो खत्म हो जाएगी और आप एक नेक इंसान बनते जाओगे । फिर आपकी पुरे समाज में इज़त होगी ।

दोस्तो बाबा की आवाज में एक अजीब सा जादू था । जो मेरे दिल को छू गया। बाबा जी की ये बाते सुनकर मेरे होश उड़ गए ओर में सोचने लगा कि क्या इस दुनिया मे ऐसा भी सम्भव है । मैंने उसी समय अपने जीवन में ये निश्चय किया कि आज यहाँ से जाने कि बाद मैं जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार का नशा या माँस या बुरी संगत में कभी भी नहीं बैठूँगा।सन 2001 लेकर और आज 2019 तक मैंने जो प्रण वहाँ पर लिया था । उस पर आज भी मैं खरा हूँ । मैंने आज तक कोई भी ग़लत प्रवृत्ति का कार्य नहीं किया है । ओर आगे के जीवन मे भी कभी भी गलत कार्य नही करूंगा ।
अब आपके मन मे एक स्वाल आ रहा होगा कि अचानक बिना कोई इलाज लिए बिना कोई नशा मुक्ति केंदर में जाए कोई कैसे नशा या बुरी संगत छोड़ सकता ?
जी हां दोस्तो ! ये एक चमत्कार हुवा है मेरे जीवन मे ।ओर वो जगह थी डेरा सच्चा सौदा सिरसा हरियाणा। जब मैं वहाँ पर गया और मैं Saint Dr. Gurmmeet Ram rahim Singh जी इंसान से मिला मैंने उनके दर्शन किए उन्होंने मुझसे कहा कि आपके अंदर जो भी बुराई है वो हमें दे जाओ और यहाँ से जो हम आपको अच्छाई की बातें बता रहे हैं। उसी तरह अपने जीवन को जिओ और जो भी बुरी प्रवृति वाले आपके दोस्त मित्र हैं उनसे दूर रहना ।
आज मैं बहुत अच्छी ज़िंदगी जी रहा हूँ। मेरे घर में तीन बच्चे हैं । हम पति पत्नी बहुत ही ख़ुशी की और स्वर्ग जैसी जिंदगी आज कि समय में जी रहे है । मेरे जीवन मे ये सब परिवर्तन Dr. MSG ! Saint Dr. Gurmmeet Ram rahim Singh जी की वजह से आया है। और मैं उनका जीवन भर आभारी रहूँगा । जिनकी वजह से मेरा नर्क जैसा जीवन स्वर्ग में तब्दील हो गया ।
सही मायने में Dr MSG एक बहुत बड़े समाज सुधारक हैं । जिनकी आज समाज में बहुत ज़्यादा आवश्यकता है । मैंने देखा है कि उन्होंने करोड़ लोगो का नर्क जैसा जीवन अपने पवित्र वचनों व कर्मों से स्वर्ग जैसा जीवन बना दिया है।
मैं Dr MSG का दिल से धनयवाद करता हु ।
जिन्होंने मुझे एक सम्मानपूर्वक ,शांतिमयी जिंदगी जीने की राह दिखाई और मेरे दिल में हर जीव कि लिए रहम व् समाज व देश के लिए भला करने की भावना भरी । ये कोई कहानी नही है बल्कि 100 % सच है ।
हम इसके प्रमाण भी दे सकते है जी।
दोस्तो ! आपको ये सच्ची कहानी केसी लगी कमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर बताये जी
4 Comments
Shilpa
(February 15, 2019 - 11:12 am)Nice story
Raman
(February 15, 2019 - 12:41 pm)Same story of my family . My uncle is also drunker but now take no any type of drugs and alcohol just because of baba ram rahim ji
https://www.saintgurmeetramrahimsinghjiinsan.org/
Preety
(February 15, 2019 - 12:43 pm)Best way to leave alochol or any bad habit is God’s Name . Thanks to guru Baba Ram Rahim ji.
https://www.saintgurmeetramrahimsinghjiinsan.org/
Passion
(February 15, 2019 - 12:44 pm)VERY NICE STORY.