कारोंना वायरस से कैसे बचें घरेलू उपाय !

कारोंना वायरस दिल्ली और आस पास के इलाकों में फ़ैल चुका है । ऐसी खबरें आ रही है |

  1. इस वायरस का आकार 400 से 500 माइक्रोन होता तो कोई भी मास्क इसे रोक सकता है। ज्यादा कीमत का मास्क लेने की जरूरत नहीं।
  2. यह वायरस हवा में नहीं रहता , यह किसी वस्तु पर य किसी जीव पर ही एक जगह से दूसरी जगह जाता है। इसलिए यह हवा से नहीं फैलता।
  3. यह वायरस धातु पर पड़ा हो तो 12 घंटों तक ही जीवित रहता है, किसी ऐसी संक्रमित धातु को छूने के बाद साबुन और पानी से अच्छे तरह हाथ धोएं।
  4. कपड़ों पर यह वायरस 9 घंटों तक रहता है, कपड़ों को अच्छे तरह साबुन से धोएं और धूप में सूखाएं ।
  5. हाथों पर यह वायरस 10 मिनट तक रहता है, इसलिए एल्कोहोल स्ट्रिलाइजर को लगाकर बचाव करे , जेब में रखने की आदत डाले।
  6. यह वायरस 26 से 27 डिग्री तापमान पर आने मर जाता है, इसलिए गर्म पानी पिएं, और सूरज की धूप लेे , आइस्क्रीम और ठंडे प्रदार्थ खाने से परहेज़ करें।
  7. गर्म पानी मे नमक डाल कर गरारे करें । यह वायरस को फेफड़ों तक पहुंचने से रोकता है।
  8. भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें ।
  9. घर मे कपूर जलाए ।
  10. बाहर के खाने से बचे ।
  11. छींक व खांसी आने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाए । लापरवाही न करें ।
  12. गिलोय , तुलसी व काली मिर्च का काढ़ा बना कर हर रोज सुबह सुबह जरूर पिये ।
  13. जब भी आप बाहर जाए तो नाक में गाय का देशी घी लगा कर जाए ।
  14. अदरक का सेवन दिन में तीन से चार बार जरूर करे ।
  15. सब्जी व फल को गर्म पानी मे नामक व नीबू मिला कर अछे से दो कर ही खाये ।

इन सभी बातों का पालन करें और कोरोना जैसे वायरस से अपना व अपने परिवार का बचाव जरूर करे जी ।

अपने सभी दोस्तों रिश्तेदारों को ज़रूर जागरूक करें।

Dr BS CHAUHAN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *