4 वर्षीय बच्ची नित्य 2 जुड़वा बहन है। एक का नाम नित्य ओर दुशरी का नाम नायर है। नायर जब 3 महीने की थी तो उसकी भी तबियत खराब हो गई थी। तो पहले भी नायर बच्ची को ब्लड हमारी ही ngo के आशीष राणा जी ने दिया था आज नायर की बहन नित्य की अचानक उल्टी दस्त लगने के कारण तबियत ज्यादा बिगड़ गई और उसको बागपत रोड स्थित जीवनरक्षा हॉस्पिटल में एडमिट कराया।डॉक्टर के चैक करने के बाद पता चला कि बच्ची के शरीर में ब्लड की कमी है।

नित्य बच्ची का ब्लड ग्रुप A-नेगेटिव था तभी उन्होंने टेंशन फ्री होकर जीवनदान ngo के अध्यक्ष सोनू शर्मा का no, लगा दिया और सूचना दी। तुरंत ग्रुप मैं ऑडियो डालते ही। हमारे साथ मन से लगे हुए ऐसे वयक्ति जिनका नाम चरनजीत जी है तुरंत कॉल आई और बोले लड़का तैयार है। तुरंत ले जाओ। चरनजीत जी ने तुरंत बंटी नाम के लड़के का नंबर दिया बंटी जी का ब्लड ग्रुप A नेगेटिव था।तुरंत बंटी जी को kmc ब्लड बैंक लेजाया गया और बंटी जी ने 4 वर्षीय बच्ची की जान बचाई मैं सोनू शर्मा चरनजीत जी का जीवनभर आभारी रहुगा ओर मैं बंटी जी का भी आभार व्यक्त करता हूँ और उनके चरणों में नमन करता हूँ।?