आज का बदल बदलता हुआ समाज
आज समय बहुत तेजी से बदलता जा रहा है लोग अपने विचारों को बदलते जा रहे हैं बदलते विचारों के साथ साथ हम अपने पुरानी रीति रिवाज और पुरानी परंपरा व संस्कृति को बुलाते जा रहे हैं | आज हमारा समाज पश्चिम सभ्यता की तरफ बहुत तेजी से अग्रसर होता जा रहा है | जिन बुरी बातों को लेकर हमारा समाज आज से 20- 25 साल पहले वर्ष पहले आश्चर्य करता था | आज उन बातों व बुरे कर्मों को लोग बिना किसी लोक लाज के करते हैं | लोग बुरे करते हुए अपने आप का स्टैंडर्ड ऊंचा करना मानते हैं | यह हमारे समाज के लिए बड़े दुर्भाग्य की बात है लोग बुरे कर्मों से परेशान हो रहे हैं लेकिन उसके बाद भी बुरे कर्म नहीं छोड़ रहे मैं यहां आपको एक उदाहरण देना चाहता हूं
मेरे एक नजदीकी मित्र ने अपनी बेटी की शादी बहुत ऊंचे घराने में करी और शादी के समय उन्होंने अपने स्टैंडर्ड को बढ़ाने के लिए ऊंचा रुतबा दिखाने के लिए उस शादी में दो शराब की स्टाल लगाई | एक घर आती ओं के लिए और एक बारातियों के लिए सभी ने खूब शिक्षक के दारु पी पार्टी काफी अच्छी हुई और जैसे ही शादी का वह समारोह का समापन की तरफ गया तो आपस में ही शराब पी पी कर के लड़ाई करने लगे पूरे पंडाल में मातम सा छा गया | अब सोचने वाली बात है कि अपना स्टैंडर्ड दिखाने के लिए लोगों को शराब पिलाई गई और बाद में उनमें लड़ाई में झगड़े शुरू हो गए | अब विचारणीय बात यह है कि लोग अपने स्टैंडर्ड को ऊंचा करने की लालसा में अपनी इज्जत को भी खत्म कर बैठते हैं|
नशे से वर्बाद हुई बेटी की जिंदगी
ऐसा यह प्रत्यक्ष उदाहरण मैंने अपनी आंखों से देखा कुछ समय बीत जाने के बाद पता चला कि जिस बेटी के सुख के लिए एक पिता ने करोड़ों रुपए खर्च करके उसकी शादी करी जिसके साथ शादी की वह लड़का भी बहुत ज्यादा दारु पीने लगा नशा करने लगा | और नौबत यहां तक आ गई कि दोनों में मार पिटाई शुरू हो गई और वह घर टूटने की कगार पर आ गया वह घर जो एक पिता ने अपनी बेटी को उस घर को बसाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करके हर ऐसो आराम का साधन उस परिवार को दिया उसकी बेटी उस घर में नर्क से बदतर जीवन जीने लगे यह सौ पर्सेंट सच बता रहा हूं |
अब देखिए सबको पता है शराब नशा हमारे समाज को हमें हमारे बच्चों को एक गंदगी और घोर नरक की तरफ लेकर जा रहा है | लोग भोग रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी लोग नशे में मुल्तान हुए पड़े हैं यह हमारे समाज का बदलता हुआ वह रूप है | जिसे हम सुधारने में नाकाम होते नजर आ रहे हैं दुख उठा रहे हैं रो रहे हैं परेशान हो रहे हैं लेकिन उस दुख से कैसे निजात पाएं इस बारे में सोचता हर कोई है लेकिन कोई भी कानून कोई भी सामाजिक संस्था कर परिवार के मौजूद लोग कोई भी कुछ लोग नहीं कर पाते यह बड़े विडंबना की बात है कि लोग परेशान हैं दुखी हैं लेकिन उस दुख का निवारण कैसे किया जाए यह बड़े विचित्र बात है यह हमारे समाज के सामने भी बड़ा सवाल है कि इसको कैसे दूर किया जाए
नशे से बचाने के लिए निकले जा रहे गाने
कितनी कमाल की बात है की पूरी दुनिया इस समस्या से परेशान है और किसी का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा
एक प्रयास हम देख रहे हैं कि एक सिंगर ने अपनी दो एल्बम रिलीज की है | जिसमें उन्होंने नशे व सामाजिक बुराइयों का खंडन करते हुए पूरी दुनिया को संदेश दिया है और नशों से किस तरह से बच सकते हैं | वह तरीका भी उन्होंने अपनी एल्बम में अपने गाने के जरिए पूरी दुनिया को दिया है | पर हम देख रहे हैं कि उनके गाने को सुनकर काफी लोग नशा छोड़ रहे |
यह एक निराला सिंगर है जो दुनिया को नशों से बचा रहा है और बाकी सिंगर दुनिया को नशे में धकेल रहे हैं नशे की प्रशंसा करते हुए अपनी एल्बम या अपने गानों में नशों के गुणगान करते हैं | लेकिन इस सिंगर ने तो कमाल ही कर दिया जो नशों का खंडन ही नहीं बल्कि उसे कैसे बचें बहुत ही आसान तरीका अपनी एल्बम में दिया है ऐसे सिंगर को हर किसी ने सुनना चाहिए और ऐसी एल्बम को सुपर डुपर हिट होना चाहिए |
कमाल की बात है कि कुछ ही दिनों में मिलियंस से ऊपर उसके विवर हो जाते हैं और ऐसी एल्बम और उनकी बातों को सुनकर के करोड़ों लोग कुछ ही पलों में नशा छोड़ देते हैं ऐसा हमने प्रत्यक्ष देखा है और आप सब से भी निवेदन है कि आप किसी भी प्रकार का नशा करते हैं बिना किसी पैसे के बिना कहीं समय बिताए कुछ ही पलों में आप भी अपने अंदर की पूरे बुराई में बुरे नशे को दूर कर सकते हैं तो उस एल्बम का लिंक हम आपको दे रहे हैं आप भी उसको सुन सकते हैं और आशा करते हैं अपने पूरे समाज से कि वह भी इस तरह की एल्बम से शिक्षा लेकर के समाज को आईना दिखाएं और समाज को एक अच्छाई की तरफ ले करके चले यही मेरा उद्देश्य है इस आतम आत्मिक विचारों को लिखने का कि हमारा समाज गंदगी व बुराइयों से बच जाए धन्यवा