नोएड़ा उत्तर प्रदेश – ट्रयू ब्लड़ पम्प के नाम से मशहूर डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग जो किसी पहचान का मोहताज नही इसके जवान हर जगह जरूरतमन्द मरीजो की शरीर का अहम पार्ट रक्तदान महा दान करने पहुंच जाते है ।
इसी मुहीम के तहत आज कैंसर पीडित मरीज को आज AIIMS NEW DELHI अस्पताल में डेरा सच्चा सौदा के प्रेमियों ने दो यूनिट प्लेटलेट (SDP) डोनेट व् दस हजार की आर्थिक करके मद्दत देकर सहायता करी ।
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार निवासी शिव कान्त ब्लड़ कैंसर से पीडित है । जिनका उपचार AIIMS NEW DELHI अस्पताल में चल रहा है । जिनके इलाज के लिए काफी मात्रा में प्लेटलेट्स की आवश्कता पड रही है | परिवार के सभी सदस्य जिसकी पूर्ति नही कर पा रहे है |

जिसके चलते उनकी कोई भी मद्दत नही कर रहा है | आखिर में उन्होंने डेरा सच्चा सौदा सिरसा में मद्दत के लिए सम्पर्क किया |उसके बाद उक्त मरीज की 2 यूनिट प्लेटलेट्स व् दस हजार रुपए दान करके मद्दत करी गई है |
Also Read:– ट्रयू ब्लड़ पम्प के नाम से मशहूर डेरा सच्चा सौदा
जिसके लिए डेरा प्रेमी लगातार आगे भी प्लेटलेट डोनेट व् आर्थिक सहायता कर रहे हैं । उसी क्रम में आज भी तरुण इंसा व् राकेश इंसा ने एक एक यूनिट प्लेटलेट्स (SDP) डोनेट किया ।पीड़ित परिजनों ने सहायता पाकर पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सा जी व सेवादारों का लाख-लाख शुक्रिया अदा किया ।