नोएडा:-पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी की शिक्षा पर चलते हुए गुरुगद्दी दिवस की खुशी में नोएड़ा सेक्टर 10 में डेरा प्रेमियों ने 18 जरूरतमंद परिवारों को बांटा एक माह का राशन ।

ब्लॉक भंगीदास सत्येन्द्र इन्सां ने बताया कि आज के दिन पूज्य गुरु जी को 23 सितंबर 1990 में शाह सतनाम जी ने गुरूगद्दी सौंपी थी । इसी खुशी में 18 जरूरतमन्द परिवारों को राशन बांटा है । ग्रीन एस सेवादार वीरेंद्र इन्सां ने बताया कि हम सभी डेरा प्रेमी सप्ताह में 1 दिन का व्रत रखते हैं उसी बचे राशन को इकट्ठा करके जरूरत मंद परिवारों में बांटा जाता है ।
राशन पाकर सभी परिवारों ने गुरु जी व सेवादारों का तह दिल से धन्यवाद किया ।

इस अवसर पर संजय इन्सां, शिवकुमार इन्सां, मुकेश इन्सां, विनोद इन्सां, सतपाल इन्सां, ब्रह्मपाल इन्सां, दीपचन्द इन्सां, अरविन्द इन्सां, पवन इन्सां, महेन्द्र इन्सां, भानुप्रताप इन्सां आदि सेवादार मौजूद रहे ।