Unparalleled union of Dera lovers!

डेरा प्रेमियों का संघ करना बेमिसाल !

सहायता के साथी: समर्थक भाव

यदि आप डेरा सच्चा सौदा के प्रेमी के आसपास रहते हैं तो अपने आप को बहुत धन्य समझिए | हमने देखा है कि जब भी डेरा प्रेमियों से कोई सहायता के लिए याचना करता है तो डेरा सच्चा सौदा की संगत पूरे तन मन धन से उसकी सहायता के लिए आगे आती हैं | हम यह भी कह सकते हैं कि यदि आपके आसपास कोई एक डेरा प्रेमी भी रहता है तो उसे आप अपने 100 जिगरी दोस्तों के बराबर समझ सकते हैं |

रक्तदानकर्ता: धन्यवाद भरे विश्वास

देखने में आया है की एक-एक डेरा सच्चा सौदा का सेवादार दूसरों के लिए खून दान करके अपने आप को धन्य समझता है | वहीं पर हमारा नजदीक से नजदीक रिश्तेदार खून दान करने की बात आती है तो अपना मोबाइल स्विच ऑफ करके गायब हो जाता है| वहीं डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों  से आप एक यूनिट खून मांगेंगे तो वह सेवादार 5-5 की संख्या में जाकर खून दान करके अपने आप को धन्य समझते हैं |

आपदा के दौरान सहायक: रक्षक योद्धा

Dera Sacha Sauda Sevadar Attendance

आजकल देखने में आ रहा है कि बाढ़ की वजह से उत्तर भारत पूरे भारत में काफी गांव व शहर डूब रहे हैं | उनकी सहायता के लिए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार दिन रात बिना थके बिना किसी और की सहायता लिए डूबते हुए गांव को बचा रहे हैं | साथ ही साथ बाढ़ से पीड़ित परिवारों की पूरी तरह से संभाल कर रहे हैं | सभी प्रकार की सामग्री जैसे खाने का सामान पीने का शुद्ध पानी, दूध | यहां तक की अपनी तरफ से रेन बसेरा लगाकर के लोगों की सहायता कर रहे हैं |

हमने देखा है की 15 से 20 फीट गहरे पानी में खड़े होकर के डेरा सच्चा सौदा के सेवादार संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा के कहने से बांध बनाकर लोगों की जान बचा रहे हैं |

आत्मोद्धार: पशुओं की देखभाल

 ऐसे समय में सभी तरह की फसल नष्ट हो जाने की वजह से पशुओं के लिए चारा भी खत्म हो गया है | इस समस्या को देखते हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार पशुओं के लिए चारे का प्रबंध कर रहे हैं|

सोशल जंगी: सेवाओं के योद्धा जिन्होंने बदला समाज

आज के समय में पूरे भारतवर्ष में सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेजों में बॉडी डोनेशन का पुण्य कार्य डेरा सच्चा सौदा के सेवादार कर रहे हैं | ऐसे अनेकों पुण्य कार्य डेरा सच्चा सौदा के सेवादार संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी के कहने से करते हैं |

इसलिए यह अतिशयोक्ति नहीं है कि अगर आपके आसपास डेरा सच्चा सौदा का कोई भी सत्संगी भाई बहन रहता है | तो आप अपने आप को धन्य समझिए क्योंकि यदि आप पर भगवान ना करे कभी कोई किसी भी तरह की आपत्ति आएगी , तो डेरा सच्चा सौदा का सेवादार आपकी, आपके रिश्तेदारों से भी पहले सहायता करने के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देता है|

 धन्य हैं ! ऐसे सेवादार और धन्य – धन्य है ऐसे संत जी जिनकी वजह से हमारे देश की पहचान पूरे विश्व में अलग व सुंदर बनती जा रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *