Baba ki gufa

Baba Ram Rahim ki Gufa ka Raj

आखिर क्या होता था बाबा राम रहीम की गुफा के अंदर ?

दोस्तो एक अनोखी घटना आपको बताने जा रहा हु । गौर करना । इस देश मे क्या हो रहा है। पढ़े सच्ची घटना । जो मेने अपनी आंखों से देखी।
मीडिया में बाबा गुरमीत राम रहीम जी के बारे में जितना भी दिखाया था ,उसके बाद मैंने कल्पना में भी नहीं सोचा था कि कोई डेरा सच्चा सौदा में कदम भी रखेगा ।
पर मेरे पैरों तले जमीन ही खिसक गई जब मैंने लाखों लोगों को ज्यो के त्यों डेरा सच्चा सौदा जाते देखा ।मेरे लिए ये बहुत ही हैरानी का विषय था कि आखिर कोई इतना अंधभक्त कैसे हो सकता है ? जिसके गुनाहों की इतनी लंबी चौड़ी लिस्ट मीडिया ने दिखाई हो ,उसके लिए आज भी लोग मर मिटने को तैयार हैं आखिर क्यों ?
बस ! मुझसे रहा नहीं गया और मैं जा पहुंचा डेरा सच्चा सौदा ।
सबसे ज्यादा उत्सुक में बाबा की गुफा देखने के लिए था , क्या वाक्य में जो कुछ मीडिया ने गुफा के बारे में दिखाया वो सच था ?
पर सच ! तो कुछ और ही निकला ।

बाबा की गुफा के नाम पर मीडिया ने जिस जगह को दिखाया वह
डेरा सच्चा सौदा के नजदीक बने 7 सितारा रिसोर्ट था । जिसमे हमारे विशव के अलग अलग अजूबों के आकार की अनेकों बिल्डिंगे बनी हुई है।
वहां रह रहे लोगों से पूछने पर वह मुझे उस स्थान के पास ले गए जिसे गुफा कहा जाता है, वहां जाकर मुझे पता चला की डेरा सच्चा सौदा की पहली गुरु के समय से ही ,जिस स्थान पर वह रहते थे उसे गुफा का नाम दिया गया था । जिसे अब बदल कर ‘तेरा वास’ कर दिया गया है । और यह भी बताना चाहूंगा कि वह स्थान गुफा या सुरंग जैसा बिलकुल भी नहीं है।
वहां एक समय में 2-3 लाख लोग आराम से बैठ सकते हैं ,जहां गुरु जी हर हफ्ते लाखों सेवादारों से मिलते होते थे ।
baba ram rahim ki gufa ka raaj
जो कुछ भी मीडिया ने गुफा के नाम पर दिखाया वह उस रिसोर्ट की तस्वीरें थी जो की मात्र एक पर्यटन स्थल है।
अपनी आँखों से देखने के बाद मुझे लगा की सच-मुच मीडिया का स्तर ,बाबा राम रहीम जी को लेकर ,जितना गिरा है वह बेहद ही शर्मनाक है ।
मात्र अपनी T.R.P. बढ़ाने के लिए
मीडिया में निरंतर मनघड़न्त व बहुत ही ओछी कहानियां दिखाई गयी जबकि वास्विकता बिलकुल अलग है ।

10 Comments

  • This is awesome story man

  • Baba Ram Rahim ji has always encouraged us to work for the welfare of others without asking anything in return. Dera Sacha Sauda has been helping others.

  • Tremendous enthusiasm to serve mankind with 133 welfare missions. Kudos to Baba Ram Rahim and millions of volunteers who are living unconditionally for Poors.

  • Tremendous enthusiasm to serve mankind with 133 welfare missions. Kudos to Baba Ram Rahim and millions of volunteers who are living unconditionally for needy poors.

  • Thanks for sharing True story of Baba Ram Rahim ki Gufa. we are also going in Gufa(Tera vaas) 100 times. but Media shown fake stories about Baba Ram Rahim ji ki gufa. You showing truth Thanks..

  • हम बचपन से जा रहे है डेरा सच्चा सौदा में कभी भी कुछ गलत नही देखा। मीडिया का सब प्रचार झूठ।

  • Our Guruji is truthful and true and will remain true. We had complete faith in our Satguru and will be there forever.

  • Baba Ram Rahim ji has always encouraged us to work for the welfare of others without asking anything in return. Dera Sacha Sauda has been helping others.

  • Fake stories shown by media for our guruji baba ram rahim ji . We know very well what is the actually truth .

  • Nice Story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *